मुजफ्फरनगर। जिला कारागार के औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन मे हडकम्प मच गया। आला अधिकारियो के जेल से छापामारी कर रवानगी के बाद जेल प्रशासन ने राहत की संास ली। डीएम सेल्वा कुमारी जे. तथा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते आज दोपहर अचानक जिला कारागार का निरीक्षण करने पहंुचे एडीएम प्रशासन अमित सिह,एसडीएम सदर कुमार धर्मेन्द्र, सीओ सदर धनंजय कुशवाहा आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा भारी पुलिस बल के साथ आज दोपहर जिला कारागार पर छापामारी करने पहंुंची टीम को देख जेल प्रशासन मे हडकम्प मच गया।
एडीएम प्रशासन अमित सिह के निर्देशन मे टीम मे सम्मलित अधिकायियो ने जिला कारागार परिसर, विभिन्न बैरकों, मैस, तथा कार्यालय व महिला जेल आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियो ने जेल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान एडीएम व अन्य अधिकारियो ने बंदियो के मुलाकातियों व परिजनो से भी बात की तथा व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे जानकारी ली। बताया जाता है कि जेल की छापामारी के दौरान वैसे तो आपत्तिजनक सामग्री बरामद नही हुई लेकिन लगातार हो रही छापेमारी से जिला कारागार मे सुधार के आसार हैं।
जेल पर अधिकारियों का छापा