करोड़ों की ठगी का प्रयास, करोड़ो के नकली डालर बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को अमेरिका और ईरान की फर्जी करेंसी पहचान पत्रों व प्रमाण पत्रों सहित गिरफ्तार करने का दांवा किया है। पकडे गये आरोपी विदेशी करंेसी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
आज दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थानाध्यक्ष समयपाल अत्री को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक गैंग सक्रिय है जो लोगों केा फर्जी विदेशी करेंसी देकर ठग रहा है इस सूचना पर एसओ ने एसआई राधेश्याम यादव व अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर चार लोगों को दबोच लिया जिनमें एक महिला शामिल है। पकडे गये आरोपियों के कब्जे से एक करोड नकली अमेरिकन डालर, इरान की नकली करेंसी, अमेरिका और इरान की फर्जी आईडी और अमेरिका की करेंसी के फर्जी प्रमाण पत्र बरामद किये। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये आरोपियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम निवासी रईसा पत्नी नसीम, मंसूरपुर के पुरबालियान निवासी रागिब पुत्र असलम, सौरम निवासी मौसम पुत्र उमरदीन व करीमनगर मेरठ निवासी इकबाल पुत्र अनवार शामिल है। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये आरोपी लोगों को विदेशी करेंसी के नाम पर ठग रहे थे। उक्त लोग लोगों को मूल्य से कम दाम पर विदेशी करेंसी देकर उनसे भारतीय करेंसी ले लेते थे। एसएसपी ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उक्त जाली विदेशी करंेंसी कहां से ला रहे थे और यह करेंसी कहां छापी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। नकली विदेशी करंेसी बरामदगी की जानकारी शासन को भी भेज दी गयी है।