मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अवध विहार में पारिवारिक झगडे मे एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ छानबीन शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के अवध विहार निवासी करीब 32 वर्षीय अजित पुत्र कृकृष्णपाल का पिछले कुछ समय से अपने परिवारजनांे से किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके चलते पूर्व मे भी अजित व उसके परिवार वालो के बीच कहासुनी हो चुकी थी। बताया जाता है कि फिर से हुए आपसी विवाद के बीच नर्सरी का काम करने वाले युवक अजित ने देर रात मिनाक्षी पुरम मे खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। देर रात गोली चलने की आवाज से मौहल्लावासी घबरा गए तथा एक बार को माहौल मे सन्नाटा सा पसर गया। लेकिन वही ंदूसरे पल हर कोई उस दिशा की और दौड पडा। जिस दिशा से गोली चलने की आवाज आ रही थी। मौके पर पहंुचे लोगो ने देखा की युवक अजित का लहूलुहान शव जमीन पर पडा हुआ है। नागरिको की सूचना पर कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंुची पुलिस ने परिजनो व मौहल्लावासियो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छाया हुआ है। यह दुखद मामला आज दिनभर आसपास के लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
युवक ने खुद को गोली से उडाया