मुजफ्फरनगर। पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा नगर के भीडभाड वाले क्षेत्र मे जबरदस्त चौकिंग व तलाशी अभियान चलाया। एसएसपी अभिषेक यादव के निदेर्शो के चलते थाना सिविल लाईन पुलिस, एलआईयू ने डॉग स्कवायड के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा नगर के भीडभाड वाले स्थानो पर सघन चौकिंग व तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बस स्टेशन पर बसो मे बैठी सवारियो के सामान की तलाशी ली तथा कुछ स्थानो पर लोगो को रूकवाकर उनसे पूछताछ भी की। वहीं दूसरी और पुलिस व थाना जीआरपी पुलिस तथा एलआईयू ने रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से चौकिंग व तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने टेज्न के डिब्बो मे चढकर यात्रियो के सामान बैग, ब्रीफकेस आदि चौक किए। पुलिस सूत्रो का कहना है कि यह रूटिन चौकिंगध्तलाशी अभियान है जो उच्चाधिकारियो के निर्देश पर चलाया गया है। पुलिस ने इस दौरान पार्किग मे खडे वाहनो की भी तलाशी ली।
पुलिस ने चलाया चेकिंग भियान, भीड़भाड़ वाली जगहों पर हुई तलाशी