सड़क हादसों में एक की मौत, कई घायल

-एक घायल युवक को नाुजक हालत के चलते मेरठ के किया रैफर 
मुजफ्फरनगर। गुरुवार देर शाम बाइक पर सवार दो युवकों की गन्नो से भरे ट्रॉले में टक्कर हो जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया था। जहां पर शुक्रवार को उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में एक साथ दो शवों के पहुंचने से परिजनों में पूरी तरह से कोहराम मचा रहा और गांव में सन्नाटा पसरा रहा। देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके अलावा अन्य हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी अभिषेक पाल पुत्र धर्मेंद्र तथा पवन कश्यप पुत्र मंगता गुरुवार देर शाम बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर से वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह पुरबालियान के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे गन्नों से भरे ट्रोले में उनकी बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे सर में गंभीर चोट आने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। मंसूरपुर थाना पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस की मदद से दोनों को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया। जहां पर पवन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जबकि अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।शुक्रवार को उपचार के दौरान अभिषेक की भी मौत हो गई।एक साथ दो मौत होने कि सूचना मिलने पर गांव में सन्नाटा पसर गया।तथा दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा रहा। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव में पहुंचे तो महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।बार-बार महिलाएं शवों को देखकर बेहोश हो रही थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों शवों को श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। एक साथ दो चिता जलते हुए देखकर ग्रामीणों की आंखें नम थी।बताया गया है कि करीब 22 वर्षीय अभिषेक का एक छोटा भाई है।अभिषेक की मां गंभीर बीमारी से पीड़ित है। जबकि 35 वर्षीय पवन को तीन भाई हैं।पवन की मां का दिमागी संतुलन सही नहीं है।दोनों मृतक युवक अविवाहित हैं। दोनों ही मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे।पवन के भाई सुभाष ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। अन्य घटनाओं में घिस्सुखेड़ा, चरथावल निवासी संजीव पुत्र सुलतान सिंह, बहादुरगढ़, हरियाणा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र सुलतान सिंह व न्याजुपुरा निवासी अजमल पुत्र दिलशाद को गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।