हैदराबाद कांड के विरोध में सड़क पर उतरे सामाजिक संगठन


- सामाजिक संस्थाओ ने मौन जुलूस निकालकर ज्ञापन देते हुए फांसी देने की मांग
मुजफ्फरनगर। हैदराबाद में डा. प्रियंका रेड्डी के साथ गैंगरेप की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है। साामाजिक संस्थाओ ने विरोध जताते हुए मौन जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कडा कानून बनाने की मांग की गई। बुधवार को उत्तर प्रदेश आचार्यकु ल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा व महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने झांसी रानी पार्क से शिव चैक तक मौन जुलूस निकालकर शोक संवेदना जताते हुए हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग की।सरिता अरोरा व सरिता शर्मा ने कहा कि हैदराबाद की घटना शर्मनाक हैं ऐसे अपराधियो पर श्किं जा कसने के लिए शीघ्र फांसी की सजा दिलाई जाए। इस दौरान अमित मित्तल, संजय गोस्वामी,प्रवीन जैन, सुनील वर्मा,प्रमोद वर्मा,सचिन वर्मा,सोनू माहेश्वरी,अनुज मित्तल,राजकुमार गर्ग,पंकज शास्त्री ,संजीव मलिक, अनिरूद्व चै.,शिवपाल सिंह,रोहित मोहन, जितेन्द्र गुप्ता,अमित बजाज,श्याम वर्मा,विकास वर्मा,दीपक बजाज,अंकिम मित्तल,जितेन्द्र गोस्वामी,नितिन वर्मा,कमल ,गौरव, राहूल, रूपक शर्मा, मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश आचार्यकु ल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में महबूब आलम एडवोकेट,होती लाल, पुष्पा रानी,विनोद शर्मा,श्याम वर्मा,अमित मित्तल,पूनम चै.मांगासिेह, दीपक ने हस्तक्षर कर 15 दिन के अंदर फांसी की सजा का प्रावधान पारित करने की मागं की।