जर्सी वितरण घोटाले को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा परिषद् के स्कूलों में जर्सी वितरण घोटाले को लेकर समाज एकता समिति के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति ने इस घोटोले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की। समाज एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सरकूलर रोड स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर समिति के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें कहा कि निरूशुल्क जर्सी वितरण घोटाले की जांच निष्पक्ष करायी जाये। प्रहलाद कुमार ने कहा कि इस सम्बंध में हमने सभी अधिकारियों और बीएसए से भी मिलकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा खरीद के लिए निर्धारित जेम पोर्टल को अनदेखा करते हुए जर्सी खरीद के लिए निश्चित फर्म को टैण्डर दिया गया। जर्सी के सैम्पल की जांच के लिए भी मानकों की अनदेखी की गयी और मनमर्जी अपनायी गयी है। उन्होंने कहा कि फर्म द्वारा शपथ पत्र दिये जाने के बाद भी घटिया माल आपूर्ति किया गया, लेकिन इसकी जांच कराने के बाद भी एक बड़े अधिकारी के द्वारा उसको बचाया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि अभी तक भी टैण्डर की शर्तो के अनुसार फर्म को ब्लैकलिस्ट करते हुए भुगतान रोकने की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें शासन प्रशासन दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से त्वरित कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।