मुजफ्फरनगर। पुलिस ने नकली नोट बनाते तीन अभियुक्तां को कलर स्केनर प्रिन्टर,पेपर कटर, टेप,ब्लेड,एक बण्डल सफेद पेपर 59.000 रूपये के नकली नोट बनाते गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्त नकली नोटो को मुजफ्फरनगर व देहरादून सप्लाई कर चुके हैं। पुलिस लाईन के सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद भर मे अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार की गई छापामारी के दौरान महमूदनगर गली नम्बर दो मे एक मकान से अभियुक्त सारिक पुत्र फुरकान निवासी महमूद नगर, गुलफाम पुत्र यासीन निवासी नसीरपुर थाना नई मन्डी तथा सलमान पुत्र सगीर अहमद निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन को नकली नोट बनाते वक्त गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इस दौरान स्क्ैनर व प्रिन्टर आदि बरामद किए तथा अभियुक्तों के कब्जे से 59.000 रूपये के नकली नोट भी बरामद किए है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि वे लाखो रूपये के नकली नोट देहरादून तथा मुजफ्फरनगर मे सप्लाई कर चुके हैं। एसएसपी का कहना है कि अभियुक्तो के इस कृत्य ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव डाला है। उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सिविल लाइन थाना प्रभारी समयपाल अत्री, सब इंस्पैक्टर अनित यादव, सब इंस्पैक्टर सचिन त्यागी,सब इंस्पैक्टर सुरेन्द्र राव, का.अरविन्द, का.हरिशंकर,का.विक्रान्त शामिल रहे।
नकली नोट बनाते तीन गिरफ्तार